KVS Admission 2025: केंद्रीय स्कूल में बाल वाटिका के साथ ही क्लास 2 से 10वीं तक के लिए एडमिशन प्रक्रिया 2 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं। अभिभावक कल अंतिम तिथि का इंतजार ना करते हुए फॉर्म भर दे फॉर्म भरते टाइम किसी भी नहीं देना होता है। केंद्रीय स्कूल बाल वाटिका 2 क्लास से लेकर दसवीं तक के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से स्टार्ट हो गई है।

इसका अंतिम मौका 11 अप्रैल तक मिलेगा 17 अप्रैल को प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी होगी। देशभर के केंद्रीय स्कूल क्लास 2 से लेकर 10 वी तक एडमिशन ले सकते हैं। एडमिशन से शुरू हो जाएगा जो माता-पिता केवीएस स्कूल में अपना बच्चों का एडमिशन दिलाना चाहते हैं। ध्यान रखें कि फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन के माध्यम से ही भरा जाएगा ऑफलाइन फॉर्म किसी भी हालत में स्वीकार नहीं होगा। वह ऑनलाइन फार्म के माध्यम से जाकर आवेदन करने का अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2025 है।
आवेदन करने का तरीका
केवीएस स्कूल में आवेदन अभिव्यक्ति स्मार्ट मोबाइल से भी कर सकते हैं। तथा फार्म भरवाने के लिए ईमित्र की भी सहायता ले सकते हैं। केवी स्कूल के आवेदन करना के लिए फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होगा तथा हमारे स्टेप को ध्यानपूर्वक पड़े। केवीएस स्कूल के विभाग सबसे पहले आप सभी इसके ऑफिशल वेबसाइट पर kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जायें। उसके बाद आप सभी क्लास के लिए आवेदन करें तथा अपने क्लास को चुनें। इसके तत्पश्चात आप सभी रजिस्ट्रेशन ऑफ फर्स्ट टाइम यूजर पर क्लिक करें डिटेल भर दें। रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप सभी लॉगिन कर ले और पूछी गई जानकारी को आप सभी ज्ञानपुर में डिटेल डॉक्यूमेंट पेरेंट्स डिटेल, स्कूल च्वाइस, डॉक्युमेंट जमा करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है। और उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।
निशुल्क किया जा सकता है आवेदन
केबीसी स्कूल में फॉर्म भरने वाले अभिभावक के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। कि केबीसी स्कूल में फॉर्म भरने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा आप सभी इसका आवेदन निशुल्क कर सकते हैं।
आवेदन के लिए कक्षा के अनुसार आयु सीमा
- बाल बाटिका 2: 4 से 5 आयु के बीच
- क्लास 2: 7 से 9 आयु के बीच
- क्लास 3: 8 से 10 आयु के बीच
- क्लास 4: 9 से 10 आयु के बीच
- क्लास 5: 9 से 11 आयु के बी
- चक्लास 6: 10 से 12 आयु के बीच
- क्लास7: 11 से 13 आयु के बीच
- क्लास 8: 12 से 14 आयु के बीच
- क्लास 9: 13 से 15 आयु के बीच
- क्लास 10: 14 से 16 आयु के बीच